मिलती है जिन्दगी में, मोहब्बत कभी कभी
होती है दिलबरों की इनायत कभी कभी
शर्मा के मुँह ना फेर नज़र के सवाल पर
लाती है ऐसे मोड़ पर किस्मत कभी कभी
खुलते नहीं हैं रोज दरीचे बहार के
आती है जान-ए-मन ये क़यामत कभी कभी
तनहा न कट सकेंगे जवानी के रास्ते
पेश आएगी किसी की जरुरत कभी कभी
फिर खो न जाये हम कहीं दुनिया की भीड़ में
मिलती है पास आने की मोहलत कभी कभी
गीतकार : साहिर लुधियानवी, गायक : लता मंगेशकर, संगीतकार : रवी, चित्रपट : आँखे (१९६८)
-------------------------
होती है दिलबरों की इनायत कभी कभी
शर्मा के मुँह ना फेर नज़र के सवाल पर
लाती है ऐसे मोड़ पर किस्मत कभी कभी
खुलते नहीं हैं रोज दरीचे बहार के
आती है जान-ए-मन ये क़यामत कभी कभी
तनहा न कट सकेंगे जवानी के रास्ते
पेश आएगी किसी की जरुरत कभी कभी
फिर खो न जाये हम कहीं दुनिया की भीड़ में
मिलती है पास आने की मोहलत कभी कभी
गीतकार : साहिर लुधियानवी, गायक : लता मंगेशकर, संगीतकार : रवी, चित्रपट : आँखे (१९६८)
-------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें