रविवार, 1 जनवरी 2017

Happy New Year 2017

नये वर्ष की आपको व आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ।

Wishing you and your family good health,happiness, success and prosperity in the coming year! Have a great start to a great year !!
💥Happy New Year 2017💥

सुख,शांन्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ आपको नव वर्ष 2017 के आगमन की हार्दिक शुभकामनाएं,

Happy New Year 2017 to you and your family .... 👍 May you fulfil atleast one of your dream in this year.

जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला.
कुछ सही है
कुछ गलत भी है.
कोई गलती हो तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये और खुश रहिये। आपका नया वर्ष आपके और आपके परिवार के लिए बहुत मंगल मय हो।

May Happy times and good memories enlighten your this year...wish u health, happiness and prosperity.. 😊Happy New year...😊🎤🎧🍾🎂🍻🌹

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
हैप्पी न्यू इयर…

Check these baby names.
Athisa
Aisa
Amya
Anewa
Astylea
Aofa
Awishinga
Ayoua
Aaa
Ahappya
Anewa,
Ayeara
Ainadvancea
😳 Surprised? Now remove the first A and the last A😊

🍊🍒🍊🍒🍊🍒🍊🍒🍊🍒🍊 हैप्पी न्यू इयर  2017,
क्योंकि कविराज कबीर जी ने कहा है,
कल करे सो आज कर, आज करे सो अब,
नेटवर्क बिझी हो जायेगा तो विश करेगा कब?
  "हैप्पी नई ईयर इन एडवांस.!"
               {2017}
🍒🍉🍒🍉🍒🍉🍒🍉🍒🍉🍒

जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
कुछ ख्वाईशैं दिल मे रह जाती हैं..
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..
कुछ छोड़ कर चले गये..
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे ..
कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..
कुछ मुझे मिल के भूल गये..
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..
कुछ शायद अनजान हैं..
कुछ बहुत परेशान हैं..
कुछ को मेरा इंतजार हैं ..
कुछ का मुझे इंतजार है..
कुछ सही है
कुछ गलत भी है.
कोई गलती तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।

💕💕

|| ॐ ||          
'सुख', 'शान्ति', 'समृध्दि'   की मंगलमयी कामनाओं   के साथ आप एवं  आप के  परिजनो  को "नव वर्ष" 
"2017" की  "हार्दिक"  "शुभकामनाएं".

न भारतीयो नववत्सरोSयं
 तथापि सर्वस्य शिवप्रद: स्यात् ।
यतो धरित्री निखिलैव माता
 तत: कुटुम्बायितमेव विश्वम् ।।
यद्यपि यह नव वर्ष भारतीय नहीं है। तथापि सबके लिए कल्याणप्रद हो ; क्योंकि सम्पूर्ण धरा माता ही है।-
”माता भूमि: पुत्रोSहं पृथिव्या:”
अत एव पृथ्वी के पुत्र होने के कारण समग्र विश्व ही कुटुम्बस्वरूप है।
पाश्चात्य नववर्षस्य हार्दिक शुभाशयाः सर्वेषां कृते ।। अंग्रेजी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं🙏🙏💐
सादर ।🙏🏻🙏🏻

इस साल के अंतिम दिन पर शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ की चन्द अनमोल पंक्तियॉ...
जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला, उस-उस राही को धन्यवाद
जीवन अस्थिर अनजाने ही, हो जाता पथ पर मेल कहीं,
सीमित पग डग, लम्बी मंज़िल, तय कर लेना कुछ खेल नहीं
दाएँ-बाएँ सुख-दुख चलते, सम्मुख चलता पथ का प्रमाद
जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला, उस-उस राही को धन्यवाद
साँसों पर अवलम्बित काया, जब चलते-चलते चूर हुई,
दो स्नेह-शब्द मिल गये, मिली नव स्फूर्ति, थकावट दूर हुई
पथ के पहचाने छूट गये, पर साथ-साथ चल रही याद
जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला, उस-उस राही को धन्यवाद....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें